Samagra ID e-KYC कैसे करे? आइये जाने

Samagra ID मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक या परिवार को दी जाने वाली एक 9 अंकों की विशिष्ट संख्या होती है। जिसकी मदद से राज्य के सभी नागरिको को सरकार की और से चलाई जा रही योजनाओ का लाभ दिया जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Samagra ID e-KYC कैसे करें इसके बारे में बताएँगे.

e-KYC क्या है?

e-KYC एक प्रकार की ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसमे आधार कार्ड के जरिये आपकी पहचान और जानकारी Verify की जाती है। मध्य प्रदेश के सभी नागरिको के लिए समग्र आईडी की e-KYC करवाना जरूरी है। इस Samagra ID e-KYC प्रक्रिया में आपको अपनी समग्र आईडी को आधार कार्ड से जोड़ना होता है, जिससे की सभी महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ आपको मिलता रहे।

Samagra ID e-KYC कैसे करें?

राज्य के जिन भी नागरिको ने समग्र आईडी के लिए आवेदन किया है और आपका आधार कार्ड अभी तक समग्र आईडी से लिंक नहीं हुआ है, तो आपको e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यहां स्टेप बाय स्टेप e-KYC की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे:

Samagra ID e-KYC प्रक्रिया

  • सबसे पहले Samagra ID https://samagra.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करे।
  • होमपेज पर, “अपडेट समग्र प्रोफाइल” मेनू के अन्दर “e-KYC करें” विकल्प पर क्लिक करें
  • अब अपनी Samagra ID, कैप्चा दर्ज करे और “खोजें” विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करे, अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इस OTP को दर्ज करें
  • OTP दर्ज करने के बाद, आपकी समग्र आईडी से जुड़ी कुछ निजी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसमें निम्नलिखित जानकारी होगी:– समग्र ID, नाम, लिंग, पता
  • इसके बाद, आपके सामने एक सवाल आएगा, “क्या आपके पास मध्यप्रदेश में कृषि योग्य जमीन है?”, यदि आपकी भूमि कृषि योग्य है, तो “Yes” पर क्लिक करें और यदि आपकी भूमि कृषि योग्य नहीं है तो “NO” पर क्लिक करे।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें KYC से जुड़ी जानकारी होगी।
  • यहां दो विकल्प दिए जाएंगे:– पहला ओटीपी होगा तथा दूसरा बायोमैट्रिक विकल्प है। इन दोनों में से आप किसी एक को चुने, और फिर अपनी KYC प्रक्रिया को पूरा करें।

Aadhaar e-KYC प्रक्रिया कैसे करें?

  • आधार कार्ड से समग्र आईडी की e-KYC के लिए aadhar के विकल्प को चुने, इसके बाद यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे, पहला विकल्प otp द्वारा तथा दूसरा बायोमैट्रिक विकल्प है।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करके, ओटीपी विकल्प को चुनकर,ओटीपी का अनुरोध करे विकल्प पर क्लिक करे 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP को भरके “Accept” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका समग्र आईडी, आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
  • पूरी प्रक्रिया होने के बाद, आपको एक पुष्टि संदेश मिलेगा की आपकी समग्र आईडी सफलतापूर्वक आधार से लिंक हो गई है।

अगर किसी नागरिक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो ऐसे में वह बायोमैट्रिक विकल्प का चयन करके अपना समग्र ID e-KYC पूरी कर सकता है।

Aadhaar e-KYC के लिए जरूरी निर्देश

आधार कार्ड की मदद से ई-केवाईसी (Aadhaar e-KYC) प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुछ जरूरी चीजों को पूरा करना होगा। आइए जानते हैं कि Aadhaar e-KYC की प्रक्रिया में किन-किन चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए और क्या-क्या कदम उठाने होंगे।

  • आधार e-KYC प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपके मोबाइल नंबर पर OTP (One-Time Password) भेजा जाएगा।
  • यह OTP आपके द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • OTP को सही से दर्ज करे ताकि आपकी पहचान प्रमाणित हो सके।
  • जैसे ही आप OTP दर्ज करेंगे, प्रमाणीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  • प्रमाणीकरण सही होने के बाद ही आपको आधार e-KYC प्रक्रिया को जारी रखने की अनुमति मिलेगी।
  • यदि OTP गलत हुआ, तो आपको फिर से प्रयास करना होगा।

FAQ

प्रश्न 1: समग्र आईडी क्या है?

उत्तर: मध्यप्रदेश सरकार की और से राज्य के सभी नागरिको को दी जाने वाली विशिष्ट पहचान संख्या Samagra ID कहलाती है। जिसकी मदद से नागरिको को राज्य की सभी कल्याणकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ मिलता है। समग्र आईडी व्यक्तिगत और परिवार दोनों के लिए होती है।

प्रश्न 2: Samagra ID e-KYC क्या क्यों जरूरी है?

उत्तर: Samagra ID e-KYC इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके द्वारा ही आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे खाद्यान्न, पेंशन योजनाएं, और अन्य सरकारी सहायता। जिन भी नागरिको की समग्र आईडी आधार से लिंक नहीं है, तो आपको e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

प्रश्न 3: समग्र ID e-KYC करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?

उत्तर: e-KYC करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता हो सकती है:

  1. Samagra ID (9 अंकों की संख्या)
  2. आधार कार्ड (या वर्चुअल ID)
  3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (जो आपके आधार से लिंक है)

प्रश्न 4: अगर मेरा मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो क्या मैं Samagra ID e-KYC कर सकता हूँ?

उत्तर: जी हां, अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप समग्र आईडी e-KYC प्रक्रिया बायोमैट्रिक विकल्प की मदद से पूरी कर सकते हैं।