Samagra ID Portal: Registration, e-KYC, Benefits हिंदी में

मध्य प्रदेश सरकार ने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन की सुविधा Samagra ID Portal पर उपलब्ध कर दी है। इस मिशन से एमपी सरकार राज्य के हर नागरिक को एक समग्र आईडी (Samagra ID) प्रदान करती है।

अगर आप समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन और इसके लाभ जानना चाहते है तो आपको वह जानकारी यहाँ मिल जाएगी। जानकारी प्राप्त करने के बाद आप घर बैठे अपनी और अपने परिवार की समग्र आईडी बना सकते है।

samagra id

Samagra ID Portal का संक्षिप्त विवरण | samagra.gov.in

पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल, समग्र आईडी पोर्टल (Samagra ID Portal)
विभागसमाज कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश
लाभार्थीमध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले नागरिक
राज्य का नाममध्य प्रदेश
समग्र पोर्टल के लाभसमग्र पोर्टल पर नागरिकों के लिए समग्र आईडी से संबंधित सभी सेवाएं
आवेदन का मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

What is Samagra ID? – समग्र आईडी क्या है?

समग्र आईडी 9 अंको की संख्या से बनती है जो मध्य प्रदेश के हर नागरिक के लिए आवश्यक है। हर नागरिक की अपनी अलग समग्र आईडी बनती है और वह कभी बदलती नहीं। जब कोई नागरिक Samagra ID Portal पर जाकर अपनी समग्र आईडी बनाता है तो उसको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी पड़ती है। यह जानकारी राज्य सरकार के डाटा में रहती है जिसका उपयोग सरकार उस नागरिक को लागु होनेवाली योजना का लाभ देने के लिए करती है।

समग्र परिवार आईडी और समग्र सदस्य आईडी में क्या अंतर है?

समग्र परिवार आईडी एक 8 अंको की संख्या है जो एक परिवार को दी जाती है, जबकि समग्र सदस्य आईडी एक 9 अंको की संख्या है जो एक व्यक्ति को दी जाती है। उदाहरण के लिए: यदि एक परिवार में 5 सदस्य है तो प्रत्येक सदस्य की समग्र आईडी अलग-अलग रहेगी लेकिन समग्र परिवार आईडी सभी सदस्य के लिए एक ही रहेगी।

Required Documents for Samagra ID – समग्र आईडी बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Samagra ID बनाने के लिए आपको Samagra ID Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपनी या अपने परिवार की समग्र आईडी रजिस्टर करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ होने चाहिए जिसकी लिस्ट हम यहाँ पर दे रहे है:

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु पड़ता हो तो)

जब आपके पास ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज़ हो तब आप Samagra ID ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर सकते है। तो चलिए, हम आपको समग्र आईडी कैसे बनाए यह बताते है।

Samagra ID कैसे बनाए – Samagra ID Online Registration Process

मध्य प्रदेश का हर नागरिक अपनी समग्र आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके बना सकता है। यदि आप अपनी या अपने परिवार की समग्र आईडी बनाना चाहते है तो आपको Samagra ID Portal पर जाना होगा । समग्र आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

यदि आपके परिवार की समग्र आईडी नहीं है तो नयी परिवार समग्र आईडी बनाए।

1. सबसे पहले एक वेब ब्राउज़र ओपन करे और Samagra ID Portal samagra.gov.in पर जाए।

2. वेबसाइट के मुखपृष्ठ पर “परिवार को पंजीकृत करे” विकल्प को सेलेक्ट करे।

Samagra ID

3. स्क्रीन पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश को पढ़िए और परिवार के मुखिया का आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करे। इसके बाद “ओटीपी जनरेट करे” बटन पर क्लिक करे।

Samagra ID

4. अपने मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी निर्दिष्ट बॉक्स में दाखिल करे और “ओटीपी सत्यापित करे” विकल्प पर क्लिक करे।

Samagra ID

5. परिवार के मुखिया का आधार नंबर दर्ज करे और ओटीपी से सत्यापित (वेरीफाई) करे।

Samagra ID

6. Samagra ID आवेदन फॉर्म में पूछी गई सब जानकारी दर्ज करे और “आगे बढे” विकल्प पर क्लिक करे।

Samagra ID

7. सुचना पढ़कर आप “Yes/हा” पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है।

Samagra ID

8. परिवार के मुखिया की जानकारी सुरक्षित हो जाए, इसके बाद आप नए सदस्य जोड़ सकते है जिसमे 5 वर्ष तक के सदस्य बिना आधार के और 5 वर्ष के ऊपर के सदस्य आधार के साथ जोड़े जा सकते है।

9. अगर आप अभी सदस्य जोड़ना नहीं चाहते तो “परिवार पंजीकृत करे” पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Samagra ID

10. परिवार पंजीकृत करते ही आपको एक अनुरोध आईडी (Request ID) प्राप्त होगी जिसको लिखकर सुरक्षित करे।

आपका परिवार पंजीकृत करने का अनुरोध स्वीकार होने के बाद, samagra.gov.in पोर्टल पर जाकर आप अपना समग्र परिवार आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

यदि आपके परिवार की समग्र आईडी है तो नयी सदस्य समग्र आईडी बनाए।

अपने परिवार की समग्र आईडी बनाने के बाद आप उसमे तुरंत सदस्य जोड़ सकते है। यदि आप चाहे तो कुछ समय बाद भी यह प्रक्रिया कर सकते है। जब आपके परिवार में किसीकी शादी होती है या नए बच्चे का जन्म होता है तब आपको उस सदस्य को अपनी परिवार समग्र आईडी से जोड़ना आवश्यक है। अपनी परिवार समग्र आईडी में सदस्य जोड़ने/पंजीकृत करने के लिए नीचे दी गई विधि का अनुसरण करे।

1. समग्र आईडी पोर्टल samagra.gov.in को विज़िट करे।

2. “सदस्य पंजीकृत करे” विकल्प पर क्लिक करे।

Samagra ID

3. आपने परिवार समग्र आईडी बनाते समय जो मोबाइल नंबर दर्ज किया था वह नंबर यहाँ दिए गए बॉक्स में दाखिल करे। फिर “ओटीपी जनरेट करे” पर क्लिक करे।

Samagra ID

4. ओटीपी दर्ज करते ही आपके सामने 2 विकल्प आएँगे: सदस्य जोड़े (आधार के साथ) और सदस्य जोड़े 5 वर्ष तक (आधार के बिना)। दोनों विकल्प में से आपको लागु होनेवाला विकल्प सेलेक्ट करे।

Samagra ID

5. अगर सदस्य की उम्र 5 वर्ष तक की है तो उसका नाम, जन्म तारीख, लिंग एवं अन्य जानकारी दाखिल करे। यदि सदस्य की उम्र 5 वर्ष से अधिक है तो उसका आधार नंबर दर्ज करके, ओटीपी से सत्यापित (वेरीफाई) करे।

6. सारी जानकारी दाखिल करने के बाद “सदस्य जोड़े” विकल्प पर क्लिक करे और उसके बाद, परिवार के सदस्यों की जानकारी के नीचे “सदस्य पजीकृत करे” विकल्प पर क्लिक करे।

Samagra ID
Samagra ID

7. नया सदस्य पंजीकृत करने की रिक्वेस्ट करने के बाद 24 से 48 घंटे में वह सदस्य आपके परिवार समग्र आईडी में पंजीकृत हो जाएगा। इसके बाद आप उस सदस्य की समग्र आईडी देख सकते है और उसका समग्र आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Samagra ID के लाभ क्या है?

Samagra ID के बहुतसारे लाभ है जो मध्य प्रदेश के हर नागरिक को प्राप्त होते है। दोस्तों, यहाँ हम समग्र आईडी के सारे लाभ बता रहे है, तो चलिए शुरू करते है।

  • मध्य प्रदेश में कोई भी प्रमाणपत्र बनाने के लिए बहुतसारे अलग-अलग डाक्यूमेंट्स की जगह एक समग्र आईडी देकर प्रमाणपत्र बना सकते है।
  • सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार को अपनी समग्र आईडी देनी पड़ती है।
  • समग्र आईडी से पुरे राज्य में जो छात्र छात्रवृत्ति या शिष्यवृत्ति के पात्र है इसका पता लगा सकते है और उनको छात्रवृत्ति या शिष्यवृत्ति का सीधा लाभ पंहुचा सकते है।
  • समग्र आईडी की मदद से कोई भी आवेदन फॉर्म सरलता से जल्दी से पूर्ण हो जाता है क्योंकि व्यक्ति की सारी जरुरी जानकारी समग्र आईडी में समाविष्ट होती है।
  • समग्र आईडी से समय की बचत होती है और बार-बार डाक्यूमेंट्स के सत्यापन करने की आवश्यकता नहीं रहती।

Samagra ID के अंतर्गत सरकारी योजना और सुविधा की सूचि

मध्य प्रदेश सरकार Samagra ID के माध्यम से अलग-अलग विभाग की सरकारी योजनाए और सुविधाए प्रदान करती है। यहाँ पर हम समग्र आईडी के माध्यम से आपको प्राप्त होनेवाली योजना की लिस्ट दे रहे है।

Higher Education Samagra Scholarship – उच्च शिक्षा समग्र छात्रवृत्ति/शिष्यवृत्ति:

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के सामाजिक और आर्थिकरूप से पिछड़े-कमज़ोर विद्यार्थीओ को उच्च शिक्षा के लिए अलग-अलग स्कालरशिप (छात्रवृत्ति/शिष्यवृत्ति) देती है। एमपी के पात्र उम्मीदवार Samagra ID Portal पर जाकर अपनी पसंद की स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बीमा कवरेज (Insurance Coverage):

राज्य सरकार वाहन अकस्मात् और जीवन बिमा जैसी सुविधा से एमपी के नागरिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। कोई बिमा खरीदने के लिए या उसके क्लेम के लिए समग्र आईडी का उपयोग किया जाता है।

दिव्यांगों एवं मंदबुद्धि के लिए योजनाए:

एमपी में रहनेवाले दिव्यांग और मंदबुद्धि वाले नागरिक समग्र आईडी की सहायता से तीन सरकारी योजना का लाभ ले सकते है जो इस प्रकार है –

  • सामाजिक सुरक्षा संवेदनशील पेंशन योजना (SSDP)
  • मंदबुद्धि बहुविकलांग को आर्थिक सहायता (MRMD)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना (IGNDPS)

वरिष्ठ नागरिको के लिए पेंशन सेवा/सुविधा (Pension for Senior Citizens):

एमपी राज्य के वरिष्ठ नागरिक नौकरी से निवृत होने के बाद एक अच्छा जीवन जी सके इसके लिए सरकार ने तीन पेंशन योजनाए लागु की है। आप समग्र आईडी बनाकर नीचे बताई गई पेंशन योजनाओ का लाभ उठा सकते है।

  • सामाजिक सुरक्षा वृद्धास्थ पेंशन योजना (SSOAP)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAP)
  • सामाजिक सुरक्षा CWSN पेंशन योजना (SSCWSNP)

Food Security Scheme – खाध सुरक्षा योजना:

अत्यंत गरीब लोग जिनके पास साधारण खाने की कमी हो, ऐसे लोगो के लिए सरकार ने फ़ूड सिक्योरिटी स्कीम बनाई है जिसमे मुख्यरूप से २ योजनाए लागु की है। समग्र आईडी का उपयोग करके सरकार ऐसे गरीब परिवारों तक हर महीने राशन पंहुचा सकती है और पात्र लोग अपना जरुरी अनाज प्राप्त कर सकते है।

  • बीपीएल परिवार पंजीकरण और प्रबंधन प्रणाली
  • अन्नपूर्णा योजना/राशन/खाद्य सुरक्षा अधिनियम

महिला कल्याण योजना – Women Welfare Scheme:

प्रदेश की महिलाओ के उत्थान और कल्याण के लिए एमपी सरकार तीन अलग-अलग योजनाए चलती है। समग्र आईडी की मदद से योजना के पात्र कन्याए व महिलाए इसका लाभ उठा सकती है। इतना ही नहीं, भविष्य में आनेवाली महिला उत्थान योजना (Women Empowerment Scheme) का भी लाभ ले सकती है।

  • कन्या अभिभावक पेंशन योजना (KPS)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (IGNVPS)
  • मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना

समग्र पोर्टल पर e-KYC कैसे करे?

अपनी समग्र आईडी से अपना आधार लिंक करने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाकर e-KYC process करना होगा। ई-केवायसी की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है जिसके लिए आपको यहाँ बताए गए स्टेप को फॉलो करना है।

1. समग्र आईडी के आधिकारिक वेब पोर्टल samagra.gov.in पर जाए।

2. होम पेज पर “e-KYC करे” विकल्प ढूंढे और उस पर क्लिक करे।

समग्र आईडी e-KYC

3. स्क्रीन पर दिए गए दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़िए। फिर बॉक्स में जिसका e-KYC करना है उसकी Samagra ID दाखिल करे।

समग्र आईडी e-KYC

4. कैप्चा कॉड दाखिल करे और “खोजे” बटन पर क्लिक करे।

5. यदि आपकी समग्र आईडी से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो पहले वह लिंक करना होगा।

समग्र आईडी e-KYC

6. अब स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करे और ओटीपी से सत्यापित करे।

समग्र आईडी e-KYC

7. अपने आधार पंजीकृत मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी दर्ज करे और “स्वीकार करे” बटन पर क्लिक करे।

समग्र आईडी e-KYC

8. आपके आधार और समग्र की जानकारी समान होनी चाहिए अन्यथा आपको कुछ बदलाव करने होंगे।

समग्र आईडी e-KYC

9. अगर आप हिंदी में अपने नाम में बदलाव करना चाहते है तो “हाँ” चुने अन्यथा “ना” पर क्लिक करे।

समग्र आईडी e-KYC

10. समग्र आईडी पोर्टल पर आपकी e-KYC प्रक्रिया पूर्ण हुई।

इस तरह आप समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी करके अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक कर सकते है।

क्या Samagra ID के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है?

जी हाँ, आप चाहे तो Samagra ID के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत का संपर्क करना है। यदि आप शहरी विस्तार में रहते है तो आपको अपने नजदीकी नगर पालिका या नगर निगम या महानगर निगम/पालिका के ऑफिस जाकर Samagra ID के लिए आवेदन कर सकते है।

समग्र आईडी का आवेदन करने हेतु आपको पंचायत/पालिका ऑफिस के कर्मचारी को अपनी पूरी जानकारी एवं दस्तावेज़ देने होंगे। आपका आवेदन फॉर्म और दस्तावेज़ जमा करने के बाद, कुछ दिनों में आपकी समग्र आईडी बन जाएगी। फिर आप वही ऑफिस पर जाकर अपना Samagra ID Card प्राप्त कर सकते है।

Samagra ID का उद्देश्य क्या है?

Samagra ID का उद्देश्य मध्य प्रदेश के हर पात्र नागरिक तक राज्य सरकार द्वारा लागु होनेवाली सुविधाओं एवं योजनाओ का लाभ पहुँचाना है। एमपी सरकार गरीब एवं कम आय वाले वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाए बनाती रहती है जिसके लिए उनके पास राज्य के सभी लोगो का डाटा होना आवश्यक है, Samagra ID सरकार को वह डाटा सरलता से उपलब्ध कराती है।

मध्य प्रदेश सरकार Samagra ID की सहायता से राज्य के हर नागरिक व परिवार तक किसी भी सेवा-योजना का सीधा लाभ पहुँचाना चाहती है। समग्र आईडी का उद्देश्य आम लोगो का समय बचाना और सरकारी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का है।

Samagra Portal Helpline Number – समग्र पोर्टल हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको समग्र आईडी से संबंधित कोई समस्या है तो आप Samagra Portal Helpline Number 0755-2700800 पर कॉल करे। आप चाहे तो Samagra Portal ID के Support विभाग को ईमेल भी कर सकते है। समग्र पोर्टल का सपोर्ट ईमेल [email protected] है जिस पर आप ईमेल भेजकर अपनी समस्या का समाधा प्राप्त कर सकते है।

समग्र आईडी से संबंधित प्रश्न्नोत्तर (FAQs)

आप अपने परिवार की समग्र आईडी से, अपने नाम से और मोबाइल नंबर से अपनी समग्र आईडी जान सकते है। इसके लिए आपको समग्र आईडी पोर्टल पर जाकर “समग्र आईडी जाने” सेक्शन में “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” विकल्प पर क्लिक करे।

आप Samagra ID Portal पर जाकर परिवार के सदस्य के समग्र आईडी से, सदस्य के नाम से और सदस्य के मोबाइल नंबर से अपने परिवार की समग्र आईडी जान सकते है। इसके लिए “समग्र आईडी जाने” सेक्शन में “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” विकल्प चुने।

परिवार की समग्र आईडी 8 अंको की होती है और सदस्य/व्यक्ति की समग्र आईडी 9 अंको की होती है।

Samagra ID Portal पर जाकर “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे” विकल्प पर क्लिक करके आप अपना समग्र आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यदि आप अपना परिवार समग्र आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो समग्र पोर्टल पर “समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे” विकल्प पर जाए। कोई भी Samagra ID Card download करने के लिए आपको समग्र आईडी नंबर दर्ज करना होगा।

मोबाइल नंबर से समग्र खोजने के लिए समग्र आईडी पोर्टल पर “समग्र आईडी जाने” सेक्शन में “मोबाइल नंबर से” विकल्प चुनकर खोज सकते है। इसके लिए आपको सदस्य का मोबाइल नंबर, आयु वर्ग और नाम के पहले २ अक्षर दाखिल करने होंगे।

Conclusion:

समग्र आईडी पोर्टल पर Samagra ID से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है जिसके बारे में हमने आपको बताया। अब आप Samagra ID Portal पर जाकर आसानी से अपनी समग्र आईडी बना सकते है और अपना e-KYC भी कर सकते है। अपनी एवं अपने परिवार की समग्र आईडी बनाने के लिए Samagra Portal पर जाकर ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करे।

मध्य प्रदेश के हर नागरिक के लिए समग्र आईडी कैसे बनाए यह जानना जरुरी है क्यूंकि प्रदेश के हर रहवासी के लिए समग्र आईडी बनाना अनिवार्य है। समग्र आईडी बनाना निःशुल्क (मुफ्त) है और इसके बहुतसारे लाभ है। इस आर्टिकल को आप अपने सभी दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे ताकि वो भी अपनी Samagra ID बनाकर सरकारी सुविधाओं व योजनाओ का लाभ उठा सके।

samagra id,samagra portal,samagra id kaise nikale,samagra id me naam kaise jode,samagra,samagra id kaise banaye,samagra ekyc,samagra parivar id,samagra id me sudhar kaise kare,samagra id me name change kaise kare,samagra id me aadhar number kaise jode,samagra kyc kaise kare,samagra id me naam kaise sudhare,samagra family id,samagra id ekyc kaise kare,samagra kyc,samagra id me kyc kaise kare,samagra id kaise nikale 2022,ekyc samagra id,samagra gov.in,samagra ekyc,समग्र आईडी पोर्टल,समग्र आईडी पोर्टल mp online,परिवार समग्र आईडी,समग्र आईडी,spr.samagra.gov.in samagra.gov.in

3.8/5 - (5 votes)