Samagra ID – Download/Print, e-KYC, Register family- 2025

Samagra ID मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक या परिवार को दी जाने वाली एक 8 अंकों की विशिष्ट संख्या होती है।इस पोर्टल की मदद से राज्य के प्रत्येक निवासी को एक समग्र आईडी दी जाती है। राज्य के सभी नागरिक इस आईडी की मदद से समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड होते हैं, और उनका पूरा डाटा सरकार के पास सुरक्षित रूप से उपलब्ध रहता है।

मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए जरूरी है कि उनके पास समग्र आईडी हो, अतः सभी नागरिक समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड करें। इसकी मदद से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ का लाभ उठा सकते है।

Samagra ID

समग्र आईडी क्या है?

Samagra ID सरकार द्वारा 2013 में शुरू की गयी थी। इस समग्र आईडी की मदद से मध्यप्रदेश के नागरिक Samagra Shiksha Portal और समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है। असल में Samagra ID पोर्टल सरकार और नागरिकों के बीच कनेक्शन बनाने का काम करता है।

Samagra कार्ड कैसे बनाएं?

यहां दो तरह के रजिस्ट्रेशन होते हैं –

  1. नया परिवार पंजीकरण (New Family Registration)
  2. सदस्य पंजीकरण (Member Registration)

परिवार को पंजीकृत करें

अगर आप Samagra Portal पर नई आईडी बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरण का पालन करे

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ की वेबसाइट विजिट करे
  • फैमिली रजिस्ट्रेशन के लिए होमपेज पर आपको “परिवार को पंजीकृत करें” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर डालें (जो आधार कार्ड से लिंक हो)।
  • आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें
  • आपके सामने परिवार का Registration Form खुल जाएगा। इसमें परिवार प्रमुख का नाम, पता और जरूरी जानकारी भरे।
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • जानकारी भरने के बाद “Request OTP” पर क्लिक करें और OTP डालकर सबमिट करें।

अगर कोई गलती नहीं हुई, तो आपका परिवार रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा और आपको Samagra id मिल जाएगी।

सदस्य पंजीकृत करें

कई लोग ऐसे होते है जिनके पास परिवार की समग्र आईडी बनी होती है लेकिन उसमे सदस्य को जोड़ना चाहते है। तो ऐसे में ये स्टेप्स फॉलो करें –

  • समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in के होमपेज पर जाकर “सदस्य पंजीकृत करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर दर्ज करे (जो आधार कार्ड से लिंक हो)।
  • रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करें।
  • अब आपके सामने नया Form खुल जाएगा, इस फॉर्म में जिस भी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है उसका नाम और बाकी जानकारी भरे।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट कर दें।
  • सदस्य पंजीकरण सफल होने पर नए सदस्य की Samagra ID जेनरेट हो जाएगी।

एक बार सफल रजिस्ट्रेशन होने के बाद हर नागरिक को समग्र आईडी दी जाती है। यह Samagra ID दो तरह की होती है और दोनों का उपयोग अलग अलग काम के लिए किया जाता है। 

  • पहली आईडी परिवारिक समग्र आईडी होती है, जो 8 अंकों की होती है और पूरे परिवार के लिए जारी की जाती है। यानी एक ID से पूरे परिवार को पहचान मिलती है।
  • दूसरी ID सदस्य समग्र आईडी होती है, जो 9 की अंकों की होती है। और परिवार के हर उस सदस्य को दी जाती है, जिसका नाम परिवार रजिस्ट्रेशन में जोड़ा गया हो। 

Samagra कार्ड पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • मतदाता परिचय पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।

समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपने समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अपना Samagra कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इसकी प्रकिया बहुत ही आसान है। 

  • क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। अब अपनी समग्र सदस्य आईडी और कैप्चा दर्ज करे, और “प्रिंट करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपका कार्ड प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हो।

क्यों जरूरी है Samagra E-KYC

समग्र आईडी e-KYC करवाने से आपको शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जाता है। आपकी e-KYC होने से आधार समग्र से लिंक हो जाएगा, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म हो जाती है। Samagra E-KYC करवाने का एक लाभ यह भी है कि सरकार की और से जिन योजनाओं में पैसे का भुगतान (डीबीटी) के माध्यम से किया जाता है, उसका पैसा सीधे आपके खाते में आ जाता है।

Samagra E-KYC कैसे करे?

अगर आप समग्र आईडी की ई-केवाईसी करना चाहते है तो, नीचे दिए गए चरणों का पालन करे:

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ की वेबसाइट विजिट करे।
  • होमपेज पर जाने के बाद “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” मेनू में e-KYC करे विकल्प पर क्लिक करें।
  • कृपया अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट करें जिससे आप अपने आधार को लिंक करना चाहते हैं
  • उसके बाद “कैप्चा कोड”दर्ज करे, फिर “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसकी मदद से वेरिफिकेशन करे।
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, otp भरके सत्यापन करे। 

इस तरह कोई भी नागरिक समग्र पोर्टल पर जाकर अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकता है। 

समग्र आईडी के लाभ

समग्र आईडी की मदद से मध्य प्रदेश सरकार के पास सभी नागरिको का डाटा उपलब्ध होता है। नागरिको को सभी योजनाओ का लाभ पहुंचाने में मदद करती है। अपने देखा होगा की लोग सब्सिडी, पेंशन, स्कॉलरशिप और अन्य सभी जरूरी चीजों का लाभ लेने के लिए परेशान होते है। लेकिन अब ऐसा नहीं है अगर आपके पास Samagra ID है और उसकी e-KYC प्रक्रिया भी पूरी है तो सभी काम आपके लिए बहुत ही आसान हो जाने वाले है।

हेल्पलाइन नंबर

राज्य के सभी नागरिको के लिए सदस्य Samagra कार्ड और परिवार Samagra कार्ड बनवाना बहुत ही लाभदायक है। अगर आपको समग्र पोर्टल से जुडी कोई भी समस्या आती है तो सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जहा आप अपनी समस्या का हल पा सकते है।

Helpline No.EmailAddress
0755- 2700800md.samagra@mp.gov.in
samagra.support@mp.gov.in
Address: State IT Center, 47-A, Arera Hills, Bhopal -462011, Madhya Pradesh

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Samagra ID क्या है?

Samagra ID, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों के डेटा को व्यवस्थित करने के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या है। यह दो प्रकार की होती है जिसमे 8 अंकों की परिवार आईडी और 9 अंकों की सदस्य आईडी होती है। इसकी मदद से राज्य सरकार की और से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे नागरिकों को मिलता है।

Samagra ID कैसे बनवाएं?

Samagra ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना होगा। वहां होम पेज पर “नागरिक सेवाएं” मेनू में “परिवार पंजीकरण या सदस्य पंजीकरण” का विकल्प चुने। इसके बाद आपको परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर, OTP, और अन्य आवश्यक जानकारी की मदद से पंजीकरण करे।

SSSM ID क्या है?

SSSM का फुल फॉर्म Samagra Social Security Mission होता है, इसके तहत सभी नागरिकों को एक ID दी जाती है, जिसे SSSM ID कहा जाता है।

Samagra E-KYC क्यों जरूरी है?

Samagra E-KYC बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसमें आपकी जानकारी आधार से लिंक होती है, जिससे समग्र पोर्टल पर डेटा की डुप्लिकेसी समाप्त हो जाती है। अगर आप E-KYC करवा लेते है तो सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं, और यदि योजनाओं में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की मदद से पैसे का भुगतान किया जाता है, तो वह पैसा सीधे आपके खाते में आएगा।

Samagra ID को कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं और इसके बाद होम पेज पर “समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करें” या “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें” विकल्प पर क्लिक करे। फिर अपनी समग्र आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करे, और “प्रिंट करें” विकल्प पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आप अपनी समग्र आईडी डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।